आखिर क्रिकेट में तीन स्टम्प ही क्यों होते हैं?

अगर आप भी क्रिकेट देखना पसंद करते हैं तो कभी न कभी आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा

कि क्रिकेट मे 3 ही स्टम्प काहे लगाते हैं? क्या है इसके पीछे का कारण चाहिए जानते हैं -

दरअसल आपको बता दें पहले के समय में क्रिकेट में दो स्टम्प ही हुआ करते थे,

लेकिन इनके साथ एक बड़ी समस्या होती थी इनके बीच से कोई बॉल इतनी तेजी से निकल जाती थी कि पता ही नहीं चलता था कि बैट्समैन आउट है या नहीं।

तो इसलिए इस समस्या से बचने के लिए क्रिकेट में तीन स्टम्प का प्रयोग किया जाने लगा

जिससे आगे चलकर नियम बना दिया गया है कि क्रिकेट में तीन ही स्टम्प का प्रयोग होगा।

महेन्द्र सिंह धोनी ने अपने हेलमेट पर कभी तिरंगा नही लगवाया, आखिर क्यों?

Amezing Facts