Imoji पीले कलर के ही क्यों होते है?
KNOLEDGE
आपके भी मन में यह सवाल जरुर आया होगा की आखिर इमोजी पीले कलर में ही क्यों होते हैं।
पीला चेहरा हंसता और खिलता हुआ लगता है, इसलिए इमोजी का रंग पीला होता है, सिर्फ यही नहीं,
हंसता हुआ चेहरा पीले बैकग्राउंड पर ज्यादा बेहतर दिखता है,
आप ऊपर के emoji को देखकर अंदाजा लगा सकते हो!
Arrow
जब आप अपनी भावनाओं को चेहरे से नहीं दिखा पाते हैं तब इमोजी फास्ट, आसान और सही तरीके से काम करता है,
इसके जरिए लोग अपनी भावनाओं को बिना शब्दों के भी आसानी से व्यक्त कर सकते हैं।
रेलवे ट्रैक के किनारे लगे बॉक्स को बेकार समझते हैं आप? वजह जानकर करेंगे शुक्रिया।
KNOLEDGE
Learn more