हर साल बढ़ जाती है इस शिवलिंग की ऊंचाई!
छत्तीसगढ़ के मरौदा गांव में घने जंगलों के बीच एक अनूठा शिवलिंग है,
यह शिवलिंग भूतेश्वरनाथ नाम से भी प्रसिद्ध है।
इस समय यह भू-स्थल से लगभग 18 फीट ऊंचा है और परिधि में 20 फीट है।
यहां के लोगों का कहना है कि पहले इस टीले का आकार छोटा था।
धीरे-धीरे इसकी ऊंचाई एवं गोलाई बढ़ती गई और बढ़ने का यह क्रम आज भी जारी है।
एक बार यहाँ विज़िट जरूर करें, हर हर महादेव।
इस जगह समय 2 साल आगे हो जाता, जाने पूरी जानकारी!
Learn more