भारत में आईफोन बनाएगा टाटा ग्रुप, अब आईफोन मिलेंगे और भी सस्ते मे!
KNOLEDGE
आपको पता ही होगा की अभी iphone अमेरिका से इंपोर्ट किया जाता है जिससे इस प्रोसेस में इंपोर्ट ड्यूटी लगता है जिससे
इसकी प्राइस बहुत बढ़ जाती है और बहुत से लोग आईफोन का अपना ही देखते रह जाते हैं।
लेकिन अगर आईफोन इंडिया में बनने लगेगा तो प्राइस कम हो जायेगी जिससे नॉर्मल आदमी भी आसानी से आईफोन खरीद सकता है।
एप्पल की सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प अपनी भारतीय यूनिट को $125 मिलियन में टाटा ग्रुप को बेचने पर सहमत हो गई है।
केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने बताया है कि टाटा ग्रुप 2.5 साल में
घरेलू और वैश्विक बाज़ारों के लिए भारत में आईफोन बनाना शुरू करेगा।
डील पूरी होने पर टाटा आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी।
रेलवे ट्रैक के किनारे लगे बॉक्स को बेकार समझते हैं आप? वजह जानकर करेंगे शुक्रिया।
KNOLEDGE
Learn more