क्रिकेट के कुछ अनसुने नियम जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे!

जब कोई बैट्समैन आउट होने से बचने के लिए जानबूझकर बॉल को हाथ लगाकर विकेट से दूर करता है, 

तो वह हैंडलिंग द बॉल रूल के तहत आउट माना जाता है।

यदि विकेट गिरने के 3 मिनट तक दूसरा बैट्समैन क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो,

उसे फील्डिंग टीम की अपील पर टाइम आउट दिया जा सकता है।

बैट्समैन के शॉट मारने के बाद यदि बॉल विकेट कीपर के पीछे रखी हेल्मेट पर लग जाती है तो,

बैटिंग टीम को 5 रन एक्स्ट्रा मिलते हैं।

यदि चोट आने या किसी भी कारण से कोई प्लेयर अंपायर से बिना परमिशन के बीच फील्ड से बाहर जाता है तो

बैटिंग टीम को 5 एक्स्ट्रा रन मिलते हैं।

MS Dhoni के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड, पलक झपकते ही बल्लेबाज को किया था ढेर

MS Dhoni World Record