पिंपल किसी को भी पसंद नहीं इसे रोकने के उपाय तो सब कोई बताते हैं पर ये किस लिए होता है वो नहीं बताते
तो जानिए वे 8 गलत आदतें जिनकी वजह से सामना करना पड़ सकता है पिंपल का
कैफीन का सेवन:
ज्यादा कैफीन का सेवन करने से पिंपल होता है
सुगर :
ज्यादा मात्रा में सुगर का सेवन करने से हार्मोन असंतुलित हो जाता है जिससे पिंपल की समस्या और बढ़ जाती है
मेकअप न उतरना:
रात को सोने से पहले मेकअप न उतरना लम्बे समय तक मेकअप लगे रहने से पोर्श बंद हो जाता है
नींद की कमी:
नींद की कमी से भी हमें पिंपल की दिक्कत होती है
स्मोकिंग:
सिर्फ फेफड़ों को ही नुकसान नहीं पहुंचाते ये स्किन को भी नुकसान पहुंचाते है
चेह रान धोना :
लम्बे वक्त तक चेहरा न धोने से चेहरे में धूल मिट्टी जम जाता है जिससे पोर्श बंद हो जाता है
अपने पिंपल को बार बार ना छुए इससे इन्फेक्शन हो सकता है
गन्दे मेकअप टूल्स का उपयोग न करे इससे इन्फेक्शन हो सकता है
सनबर्न से बचाएंगी ये 10 घर में रहने वाली हर्बल चीजें