TREE
इंसान या जानवर ही सिर्फ मांस नहीं खाते हैं बल्कि कुछ पौधे भी होते हैं जो कीट-पतंगों का शिकार कर अपना पेट भरते हैं। ऐसे पौधों की बनावट और इनसे निकलने वाले पदार्थ शिकार में मदद करते हैं।
कई पौधे तो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर लगता है कि वो इसी ताक में हो कि कोई कीड़ा उनपर आकर बैठे और वो उनका शिकार कर ले। ऐसा ही पौधा है डायनिया मसीपुला...
डायनिया मसीपुला(DIONAEA MUSCIPULA) इस पौधे को देखकर लगता है कि ये कीट-पतंगों को देख रहा हो कि वो कम इनपर बैठ रहे हैं। डायनिया मसीपुला शिकार भी ऐसे ही करता है।
ये शिकार के लिए किसी पदार्थ का इस्तेमाल नहीं करता है बल्कि जब कोई कीड़ा या मक्खी इसके ऊपर बैठता है तो तुरंत इसका मुंह बंद हो जाता है। पौधे का मुंह तबतक नहीं खुलता है जबतक की शिकार पूरा पच न जाए।
KNOLEDGE