जाने किस जानवरों को घर में रखना शुभ माना जाता है
कछुआ
कछुए धन, सौभाग्य और समृद्धि से जुड़े होते हैं.
खरगोश
वास्तु शास्त्र में खरगोश को पालना शुभ माना गया है. खरगोश का घर में आना अच्छा संकेत होता है और इससे परिवार में खुशहाली बनी रहती है.
घोड़ा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घोड़ा ऐश्वर्य का प्रतीक माना गया है.
हाथी
कई पूर्वी संस्कृतियों में हाथी को पूजा भी जाता है. देवी लक्ष्मी के वाहन में से एक सफ़ेद हाथी भी है.
हाथी
कई पूर्वी संस्कृतियों में हाथी को पूजा भी जाता है. देवी लक्ष्मी के वाहन में से एक सफ़ेद हाथी भी है.
कुत्ता
हिंदू धर्म में कुत्ते को भैरव का सेवक माना गया है. ज्योतिष के मुताबिक, कुत्ता पालने से घर में मां लक्ष्मी का वास बना रहता है.
बिल्ली
बिल्ली को एक बुद्धिमान और स्वतंत्र जानवर माना जाता है.
गाय
गौ पृथ्वी का प्रतीक है। गौमाता में सभी देवी-देवता विद्यमान रहते हैं। सभी वेद भी गौमाता में प्रतिष्ठित हैं।
इन 10 पोधों को घर में रखने से नहीं होगी कोई भी दिक्कत
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिए