आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मे शानदार शतकीय पारी खेली।
उन्होंने सचिन तेंडुलकर का एक बड़ा रिकार्ड ध्वस्त कर दिया।
वॉर्नर ने दूसरे वनडे मे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी कि जमकर कुटाई की।
उन्होंने 93 गेंदों मे 12 छक्कों कि मदद से 106 रन कि शानदार पारी खेली। यह वॉर्नर का वनडे मे 20 वाँ और ओवरऑल इंटरनेशनल कैरियर का 46 वां शतक है।
36 वर्षीय वॉर्नर ने 46 वां शतक ठोकते ही महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का एक महारिकार्ड तोड़ डाला है।
दरअसल, वॉर्नर बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन ने अपने करियर मे सलामी बल्लेबाज के रूप मे 45 शतक लगाए थे।
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले प्लेयर्स -46 - डेविड वॉर्नर45 - सचिन तेंडुलकर42 - क्रिस गेल41 - सनथ जयसूर्या40 - मैथ्यू हेडन39 - रोहित शर्मा
जाने Jawan मूवी की 3 दिनों की कमाई , अब मूवी का क्या होगा?