ऐसे शिकार करता है यह कीड़े-मकौड़े खाने वाला पौधा!

ये हैं वीनस फ्लाइट्रैप्स दुनिया का सबसे इंट्रेस्टिंग मांसाहारी प्लांट

जो कि कीड़े, मेंढक, छिपकली सब खा जाता है।

इसकी पत्तियाँ ऐसे दो हिस्सों में खुली रहती है।

फिर जैसे ही कोई मासूम जानवर इसकी खूबसूरत गुलाबी पत्तियों पर बैठता है.

और इन लाल बालों को टच करता है तो पत्तियाँ एकदम से बंद हो जाती है.

और फिर असली खेल शुरू होता है।

जाल में फंसा लेने के बाद ये प्लांट डाइजेस्टिव एसिड रिलीज करता है.

जो कि इन्सेक्ट को गलाकर उसके छोटे छोटे पीस करके सूप बना देता है।

जिसे पीकर ये अगले शिकार के लिए फिर से खुल जाता है।

इस पुस्तक को सिर्फ छूने से ही आपकी मौत हो सकती है!