एक ऐसा मंदिर जहाँ भक्तों के जाते है हर मनोकामना पूर्ण होती है

उत्तराखंड के हरिद्वार में भी मां मनसा देवी का एक मंदिर है.

मां मनसा देवी को इच्छा पूरी करने वाली देवी माना जाता है.

मां मनसा के मंदिर में आने वाले भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए पेड़ की शाखा पर धागा बांधते हैं.

जब मनोकामना पूरी हो जाती है, तो भक्त दोबारा आकर धागा खोलते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं.

मां मनसा को भगवान शिव की मानस पुत्री के रूप में पूजा जाता है.

मनसा देवी को सांपों की देवी माना जाता है. इनकी पूजा मुख्य रूप से बिहार, बंगाल, झारखंड, दक्षिण असम, और उत्तराखंड में की जाती है

इस मंदिर का निर्माण राजा गोला सिंह ने 1811 से 1815 के बीच करवाया था.