तो दोस्तों चलिए जानते हैं कि ये हिल स्टेशन कौन कौन से हैं-
लवासा जो कि देश का पहला निजी हिल स्टेशन है जो इटालियन शहर पोर्टोफिनो पर आधारित है,
इसलिए यहाँ आपको इटली जैसी वाइव आएगी।
माथेरान, जो कि भारत का सबसे छोटा और एक ऑटोमोबाइल मुक्त हिल स्टेशन है,
यहाँ जाने के लिए आपको ब्यूटीफुल टॉय ट्रेन का सफर करना होगा।
मोस्ट फेमस हिल स्टेशन लोनावला और खंडाला यहाँ जाने की इच्छा हर एक इंसान की होती है।
मलसेज घाट यहाँ जाने के बाद आप यहाँ के नज़ारे जीवन भर नहीं भुला पाएंगे।
महाबलेश्वर जो कि घने जंगलों और अपनी खूबसूरत स्ट्रॉबेरी फार्म के लिए पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है।
नंबर छह यहाँ जाकर आप नेचर को बहुत ही करीब से फील कर पाओगे।