Search
Close this search box.

स्वीप अंतर्गत जिले के औद्योगिक इकाईयों में हो रहा लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एमएसपी एवं जेपीएल तमनार के 1900 से अधिक औद्योगिक कर्मियों ने ली मतदान की शपथ

रायगढ़।आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी    तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में औद्योगिक क्षेत्र के एमएसपी परिसर जामगांव, रायगढ़ एवं जिंदल पावर तमनार में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 1900 से अधिक औद्योगिक कर्मियों ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प पत्र भरा और मतदान की शपथ भी ली।

9उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सिन्हा द्वारा गत निर्वाचन में हुई वोटिंग की समीक्षा की गई थी। जिसमें पाया गया कि औद्योगिक क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम मतदान हुए थे। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने इन क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने एवं वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने स्वीप कार्यक्रम की कार्ययोजना बना कर गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत आज एमएसपी एवं जिंदल पॉवर तमनार में स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देशन में आने वाले दिनों में अन्य इकाइयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सहायक श्रमायुक्त श्री विकास सरोदे, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग श्री शिवकुमार राठौर, उप संचालक औद्योगिक सुरक्षा श्री मनीष श्रीवास्तव एवं स्वीप टीम उपस्थित रही।

एचआर हेड को बनाया इंडस्ट्रियल कैप्टन, मतदान के लिए करेंगे जागरूक
————————————————————————-
आगामी निर्वाचन के मद्देनजर उद्योग कर्मियों की मतदान में सहभगिता बढ़ाने, उन्हें जागरूक करने एवं मतदान से जुड़ी जरूरी जानकारी प्रदान करने हेतु औद्योगिक इकाइयों में इंडस्ट्रियल कैप्टन बनाया जा रहा है। जिसमें एमएसपी में एचआर हेड को इंडस्ट्रियल हेड बनाए गया। इसी तरह इंडस्ट्रियल कैप्टन जीएम एचआर जिंदल पावर को इंडस्ट्रियल कैप्टन बनाया गया है। वे अपने उद्योग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी को मतदाता जागरूकता को लेकर प्रोत्साहित करेंगे।

 

ईवीएम एवं वीवीपीएटी का हुआ प्रदर्शन
————————————
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत एमएसपी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन की टीम एवं मास्टर ट्रेनर द्वारा उद्योग कर्मियों को मतदान से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई। साथ ही ईवीएम मशीन एवं वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से वोट किस तरह डालते हैंं इसका प्रदर्शन करके बताया गया। उपस्थित कर्मियों ने भी उक्त मशीन के माध्यम से वोटिंग के तरीके को अपनाया।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें