Search
Close this search box.

6 राज्यों की सात विधानसभा सीटस पर चुनाव

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग

देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है इन राज्यों में उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल केरल झारखंड और उत्तराखंड शामिल है जहां एक एक सीट पर चुनाव हो रहा है जबकि त्रिपुरा की 2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

नतीजे 8 सितंबर को आएंगे सीटों पर सुबह 11:00 बजे तक वोटिंग परसेंटेज के आंकड़े आ गए हैं यूपी की घोसी सीट पर 21 परसेंट बंगाल की धुपगुरी सीट पर 34 परसेंट और त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर उन 40 परसेंट वोटर्स ने मतदान किया चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर 2 घंटे में 10% मतदान हुआ झारखंड की डूंगरी में सुबह 9:00 बजे तक 11% वोटिंग हुई है और केरल की पुथुपल्ली सीट पर सुबह 10:00 बजे तक 21% वोट पड़े घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हो रहे हैं बाकी 5 सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हो रहे हैं

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें