Search
Close this search box.

तीज पर्व पर वार्ड क्रमांक 8 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक, माताओं,बहनों को किया साड़ी वितरण

रायगढ़|तीज हिंदू धर्म का एक बड़ा त्यौहार है।जिसे माताएं,बहने अपने पति की दीर्घायु कामना के साथ उपवास रखती है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा वार्ड क्रमांक 8 डायमंड कालोनी के समीप स्थित आयोजित तीज कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि वार्ड की पार्षद बहन श्रीमती रुक्मणि साहू द्वारा लगातार 3 वर्षो से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत तीजा पर्व में व्रती माताओं, बहनों को साड़ी वितरण किया जाता है।जो अत्यंत ही प्रशंसनीय कार्य है।यही नहीं इनके द्वारा हमेशा से ही सामाजिक गतिविधियों के कार्यों में अपनी महत्त्वपूर्ण जवाबदेही का निर्वहन किया जाता रहा है।वही मंच के माध्यम से विधायक द्वारा सभी माताओं,बहनों को तीज पर्व की शुभकामनाए प्रदान करते हुए उनके जीवन में समृद्धि एवम खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई।
दर्जनों महिलाओ को साड़ी भेंटकर दिया सम्मान


गौरतलब हो कि वार्ड क्रमांक 8 की महिला कांग्रेसी पार्षद द्वारा समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।इसी तारतम्य में तीज पर्व पर बीते तीन वर्षो से व्रती महिलाओ को साड़ी भेंटकर सम्मान किया जाता है।जिसके तहत इस वर्ष भी विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम समपन्न हुआ।जिसमे विधायक द्वारा दर्जनों माताओं,बहनों को साड़ी भेंटकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया गया।वही इस दौरान लोगो के मध्य विधायक की लोकप्रियता भी देखते ही बन रही थी।जहा हर वर्ग उनके साथ फोटो सेल्फी लेने को आतुर नजर आ रहे थे।साथ ही विधायक की कार्यशैली और सादगी की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही थी।


इनकी रही उपस्थिति आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू,पार्षद रुकमणी साहू,रत्थू जायसवाल,असरफ खान,अमृत काटजू,दिगंबर साहू,विमला अघरिया,कौशल्या कसेर सहित भारी संख्या में माताओं एवम बहनों की उपस्थिति रही।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें