Search
Close this search box.

टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technology) के शेयर्स से बाजार में दिखेगी बदहत का हर निशान

tata-tech-ipo-check-here-for-performance-of-tata-group-listed-stocks

भारतीय शेयर बाजार ।  में टाटा कंपनी के शेयर्स काफी मुनाफे वाले माने जाते हैं। टाटा कंपनी अपनी ”टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Tata Technology Limited) ” की लिस्टिंग भारतीय शेयर बाजार में करने जा रही है। जिसके लिए IPO लाने का टाटा कंपनी ने तय किया है,आईपीओ की कीमत ₹475 से 500 के बीच रहेगी। जिसकी फेस वैल्यू ₹2 रहेगी निवेशकों के मन में बड़ी उत्सुकता टाटा शेयर को लेकर देखी जा रही है। टाटा शेयर हाईली वैल्यूड लिस्टिंग के दिन होने वाले हैं। जिसका अनुमान विशेषज्ञ लग रहे हैं।

आखरी बार कब आया था टाटा कंपनी का शेयर 

आज से लगभग दो दशक पहले 2004 में टाटा कंपनी के टाटा कंसलटेंसी सर्विस टीसीएस का आईपीओ बाजार में आया था। जो काफी सफल माना गया , आज वह कंपनी काफी अच्छे प्रदर्शन कर रही है, साथ ही टाटा कंपनी के सभी शेयर्स ने निवेदन को काफी मुनाफा दिया है । इसलिए टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technology) से भी उसी प्रकार की उम्मीदें लगाई जा रही है।

IPO में कब से कब तक कर सकते हैं ? अप्लाई

टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technology) कि आईपीओ में अप्लाई करने की तिथि 22 नवंबर से 24 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। जिसका अलॉटमेंट 30 नवंबर को होगा। शेयर की लिस्टिंग 3 दिसंबर को की जाएगी।

लिस्टिंग ग्रोथ से कितना होगा मुनाफा

शेयर्स के अलॉटमेंट के बाद टाटा कंपनी के सभी शेयर्स में भारी ग्रोथ , लिस्टिंग के वक्त देखने को मिलती है। भारत में सभी कंपनी के शेयर्स पर लिस्टिंग के बाद काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। अगर हम इक्का दुक्का कुछ कंपनी को छोड़ दे, तो इसी की तरह मार्केट की अच्छी स्थिति को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है। कि टाटा कंपनी के शेयर्स भी काफी ओवर वैल्यूड हो सकते हैं । जिससे निवेशकों को काफी मुनाफा टाटा टेक्नॉलजी से हो सकता है।

टाटा टेक्नोलॉजी में कौन-कौन से हैं रिस्क

टाटा टेक्नोलॉजी ने अपने रिक्स का पैनल भी सेबी के पास जारी किया है जिसमें टाटा टेक्नोलॉजी ने निम्नलिखित बताई है

01. कंपनी के मेजर क्लाइंट्स की संख्या कम है। जिसे एक बड़ा प्रॉफिट आता है, अगर एक भी क्लाइंट कंपनी से अलग होता है ,तो कॉम्पनी के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

02.कंपनी मेजर्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल, भारी मशीनरी और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग पर RND पर फोकस कर रही है । जिसकी सर्विस जो अपने क्लाइंट्स को देती है,अगर कल को मार्केट में उतार-चढ़ा होता है, तो इसका सीधा असर इस कंपनी पर भी देखने को मिलेगा।

कंपनी के पिछले साल की ग्रोथ

टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technology) ने पिछले 3 वर्ष में मजबूत मार्जिन दर वृद्धि का अनुपात दर्ज किया है। पिछले 5 सालों में कंपनी का शुद्ध लाभ मार्जिन 2019 में बढ़कर 11.9% हो गया पिछले तीन वर्षों में टाटा टेक्नोलॉजी ने औसत परिचालन मार्जिन 15% और राजस्व के लिए 36% शुद्ध लाभ बचाए वह 62% वार्षिक वृद्धि दर भी देखने को मिली।

 

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें