रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है माता बहने पुत्र प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी के मध्य रात्रि पुजन कमरे में बैठ कर अपने सामने एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं और फिर हाथ में जल लेकर अपना नाम गोत्र स्थान शहर मोहल्ला कुल मिलाकर अपना पता बोलें,
फिर भगवान श्री कृष्ण को गांग जल से, कच्चा दूध से, दही से, शहर से, शक्कर से शुद्ध गया के घी से स्नान कराएं फिर पंचामृत से स्नान कराएं फिर उसके बाद भगवान श्री कृष्ण को जल कि धारा से अभिषेक करें मंत्र बोलते जाएं ओम नमः भगवते वासुदेवाय और जल की धारा भगवान श्री कृष्ण के उपर जल कि धारा छोड़ते जाओ,
फिर भगवान श्री कृष्ण को वस्त्र पहनाए फिर भगवान श्री कृष्ण को अच्छे से शृंगार करें फिर माखन मिश्री मिलाकर भोग लगाएं पुजन आरती करें
पुत्र प्राप्ति का पहला उपाय
भगवान श्री कृष्ण को छोटे बच्चों का वस्त्र अर्पित करें
पुत्र प्राप्ति का दूसरा उपाय
भगवान श्री कृष्ण को दूध का बोतल अर्पित करें
पुत्र प्राप्ति का तीसरा उपाय
भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी अर्पित करें
ये उपाय गुप्त रुप से करें