Search
Close this search box.

शंकरलाल अग्रवाल की रैली में दिखा कार्यकर्ताओं का दाम, निर्दलीय नामांकन से पक्ष विपक्ष मची खलबली | Shankarlal Agarwal

shamkar-laal-se-sabh-parti-dari

रायगढ़ | सियासी गलियारों में शंकर लाल अग्रवाल (Shankarlal Agarwal) की बगावत इन दिनों सभी अखबारों की सुर्खियों में बनी हुई है, शंकरलाल  कांग्रेस के काफी पुराने नेता रहे हैं, जिन्होंने जीवन के कई वर्ष पार्टी को संवारने के लिए लगा दिए पर विभिन्न कारणों की वजह से दावेदारी के रेस में सबसे आगे चलने के बावजूद शंकरलाल अग्रवाल को पार्टी ने रायगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी नहीं बनाया, साथ ही शंकरलाल के बयानों से यह साफ है कि वह रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से संतुष्ट नहीं है,और रायगढ़ की विकास में रुकावट और दुर्गति को देखते हुए वह काफी चिंतित हैं |

समाज सेवा,जनकल्याण जैसी सामाजिक कार्यों में संलिप्प्ट रहने के बावजूद वह अब समय निकालकर शंकरलाल राजनीतिक गलियारों में प्रवेश करने जा रहे हैं, इसी बीच उन्होंने अपना निर्दलीय नामांकन फॉर्म भरकर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भाजपा के आंगन में खलबली मचा दी है, क्योंकि समाज सेवा में लोकप्रिय शंकर अग्रवाल का सहयोग करने के लिए उनके समर्थक राजनीति में भी उतर चुके हैं जिससे उनका मनोबल और बढ़ चुका है।

शंकर लाल अग्रवाल (Shankarlal Agarwal) से क्यों डरा विपक्ष

यूतों  शंकर लाल अग्रवाल (Shankarlal Agarwal) कांग्रेस के दिग्गज नेताओ मे से है,मगर निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले से कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा भी शंकर लाल के निर्दलीय नामांकन से भयभीत हो चुकी है।  क्योंकि कहीं ना कहीं भाजपा का यह मानना है कि प्रकाश नायक की लोकप्रियता समय के साथ घट चुकी है,फिर से उनके दोहरे जाने की वजह से जनता उन्हें सत्ता से दूर कर सकती है,शंकर लाल के लोकप्रियता से वोटो में भारी बटवारा कर सकती है जिसका सीधा नुकसान भाजपा को होगा क्योंकि भाजपा से ही जिला पंचायत सदस्य गोपिका गुप्ता ने भी बगावत कर दी है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

30/10/2023

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें