रायगढ़ | कलेक्टर (Collector Shkarthikeya Goyal) एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोस्टल बैलेट/ईडीसी की तैयारियों के संबंध में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक ली। कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि लोकत्रंत में हर व्यक्ति का वोट महत्वपूर्ण होता हैं। निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न कर्मचारियों को फार्म 12 एवं फॉर्म 12 (क) भरवाना सुनिश्चित करें, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
कलेक्टर श्री गोयल (Collector Shkarthikeya Goyal) ने कहा कि सभी नोडल्स पुलिस फोर्स, वन विभाग, फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ निर्वाचन में संलग्न वाहन चालकों एवं क्लीनर की भी संख्या सूची तैयार कर जानकारी भेजना सुनिश्चित करें जिससे उनको पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जा सके। इसके साथ ही मास्टर टे्रनर द्वारा पोस्टल बैलेट के सभी प्रक्रिया पर फोकस कर ट्रेंनिग प्रदान करें। उन्होंने ट्रेंनिग में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से फॉर्म 12 एवं 12 (क) भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी अपने मताधिकार से वंचित न रहें।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव पाण्डेय ने पोस्टल बैलेट, ईडीसी की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट से संबंधित सभी दिशा निर्देशों को पढऩे के साथ ही इसका पालन करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पात्रता के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट हेतु चार प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने होम वोटिंग एवं सुविधा केंद्र के संबंध में भी बारीकी से जानकारी दी।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, जिला परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट श्री रमेश मोर, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, एसडीएम खरसिया श्री रोहित सिंह, एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल, जिला मास्टर ट्रेनर श्री राजेश डेनियल, पोस्टल बैलेट से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।