Search
Close this search box.

भाजयुमो ने विभिन्न मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ विशाल आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया

रायगढ़ । भाजयुमो द्वारा आज विशाल आक्रोश रैली निकली गई, इस रैली को युवाओं का विशाल समर्थन मिला, लगभग 700 से अधिक युवा रैली में शामिल हुए, भाजयुमो के कार्यकर्त्ता रामलीला मैदान से निकलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रट पहुंचे और राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौपा।

सूरज शर्मा के नेतृत्व में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ ने विशाल आक्रोश रैली निकाली, जिसमें भाजयुमो द्वारा रामलीला मैदान से आक्रोशित प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर की अनुपस्थिति में SDM को ज्ञापन सौपा, युवाओं का आक्रोश देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने दो बेरी-गेट भी लगाए गए थे, बेरीगेटो को तोड़कर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित प्रदर्शन किया , उनका यह कहना हैँ कि रायगढ़ के उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है , वही CSR मत की राशि का उपयोग रायगढ़ के विकास के लिए सही ढंग से नहीं हो रही है ,शहर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगो को चर्म रोग एवं श्वास, फेफड़े से संबंधित अन्य समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है, उक्त मुद्दों पर जन समर्थन के लिए हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से रायगढ़ के अलग-अलग क्षेत्र के लोगो का चयन किया गया , जिसमें लगभग 10.000 से अधिक लोगों का समर्थन मिला हैँ।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें