रायगढ़। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टर कक्ष में आयोजित जन चौपाल में जन सामान्य की समस्याओं को मौके पर सुनते हुए प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राशन, पेंशन, सहायक उपकरण सहित राजस्व तथा भू-अर्जन के प्रकरणों पर प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देेश दिए।
ग्राम-साजापाली के ग्रामीण राशन प्राप्त नहीं होने के संबंध में शिकायत आवेदन लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक द्वारा राशन सामग्री वितरण में बहुत ज्यादा अनियमितता बरती जा रही है। राशन लेने जाने पर संचालक का एकमात्र कहना है कि अभी राशन नहीं आया है जब आयेगा तो मिलेगा। ऐसे करते-करते तीन से चार माह बीत गया। प्रतिमाह राशन नहीं मिलने के कारण हम सभी को जीवन-यापन में बहुत कठिनाईयां हो रही है। कलेक्टर सिन्हा ने उक्त आवेदन पर खाद्य अधिकारी को तत्काल जांच कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मौहापाली निवासी श्री बाबूलाल अधिग्रहित भूमि मुआवजा के संंबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि एसईसीएल छाल क्षेत्र द्वारा उनकी भूमि को अधिग्रहित किया गया है। जिसका मुआवजा आज पर्यन्त तक अप्राप्त है। उन्होंने मुआवजा राशि भुगतान के संंबंध में निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर को निर्देशित किया। बिना मान्यता कम्प्यूटर सेंटर संचालित किए जाने के संबंध में जांच हेतु लैलूंगा पोटे बिरनी निवासी जदुमनी गुप्ता आवेदन लेकर आये थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि लैलूंगा में हाईटेक कम्प्यूटर एजुकेशन के संचालक कमलेश नायक द्वारा बिना मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर का संचालन किया जा रहा है। उनके द्वारा मान्यता के संबंध में बिना जानकारी दिए बच्चों को कम्प्यूटर से संबंधित विश्व विद्यालयीन कोर्स में प्रवेश दिलाया जा रहा है, जो कि अनुचित है एवं बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एसडीएम लैलूंगा को उक्त कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
विकासखण्ड पुसौर के ग्राम-भांडनपाली निवासी जरबन गुप्ता विकलांग पेंशन की मांग हेतु आवेदन लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि वे जन्म से दृष्टिबाधित है और उनका शत-प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बना हुआ है। दिव्यांगता के कारण वे किसी भी कार्य को करने में असमर्थ है एवं आय का कोई भी साधन न होने के कारण जीवन-यापन में कठिनाई हो रही है। इसी तरह रायगढ़ के सहदेवपाली निवासी सुमित्रा बाई महंत ट्रायसायकिल की मांग हेतु जनचौपाल में आयी थी। कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग को उक्त दोनों आवेदनों पर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। डीपापारा रायगढ़ निवासी श्री मनु सिंह, पुनर्वास नीति के तहत बकाया मुआवजा राशि भुगतान के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे। उन्होंने कलेक्टर सिन्हा को बताया कि नहर निर्माण हेतु उनकी भूमि का अधिग्रहण किया गया था। जिसके पश्चात उन्हें मुआवजा राशि प्रदान की गई थी किंतु शेष राशि आज दिनांक तक प्राप्त नहीं हो पायी है। शेष मुआवजा राशि नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कलेक्टर सिन्हा से मुआवजे की शेष राशि अति शीघ्र दिलाए जाने हेतु निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने एसडीएम रायगढ़ को आवेदन पर प्राथमिकता के साथ कार्यवही के निर्देश दिए।
जनचौपाल में पेंशन, राशन, राजस्व, चिकित्सा, पेयजल, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा, वनअधिकार पत्र, पेंशन, श्रम, राशन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। आज आयोजित जन चौपाल में कुल 89 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला स्तरीय अधिकारियों को प्राथमिकता से आवेदन का निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चंद्रा एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।