रायगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जीतेन्दर यादव के मार्गदर्शन में इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए उन्हें सांकेतिक रूप से भेंट प्रदान कर वंदन किया गया । उनकी उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा 18 वर्ष की उम्र पूरा करने पर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा अपने आसपास परिजन एवं प्रियजनों को ग्राम मोहल्ला में भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल, प्रधान पाठक कुमार साहू व्याख्याता – किरण कुमार पटेल, चंद्रशेखर पटेल, मंजू पटेल, चंद्रकांता सिदार, नीलम मालाकार शिक्षिका श्रीमती सुधाबाला नायक, श्रीमती किरण पटेल रीता चौहान, शिक्षक मनोज कुमार एवं समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही ग्राम के वरिष्ठ नागरिक विद्यालय में मतदान जागरूकता के लिए उपस्थित होकर अपना मार्गदर्शन दिए कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका टिकेश्वरी डनसेना,तानिया पटेल, काजल महंत, सीमा बरेठ, प्रतिभा सिदार, कुसुम बरेठ, होषना बरेठ, रिया डनसेना स्वयंसेवक मुकेश साव, करन चौहान, भूपेंद्र सिंह यादव ,अमन साहू इत्यादि की सक्रिय भागीदारी रही।
इन वरिष्ठ जनों की रही गरिमामयी उपस्थिति
ग्राम तारापुर के सीनियर सिटीजन डोलनारायण पटेल सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल डनसेना, सेवानिवृत्त लेखापाल केतन प्रसाद पटेल, वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी प्रसाद डनसेना बिहारमति चन्दरपुरहीन निषाद, मेहत्तर निषाद, दिलेश्वर पटेल की उपस्थिति रही ।
***************************************
*रायकेरा में भी वरिष्ठ नागरिक जनों का सम्मान कर मतदान के प्रति लोगों को जागृत किया गया*
मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा विकासखंड घरघोड़ा जिला रायगढ़ (छ•ग•) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा जी के निर्देशन प्राचार्य श्री एस• के• करण के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल के नेतृत्व में दिनांक 21/08/ 2023 को रायकेरा ग्राम में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस अंतर्गत वरिष्ठ जनों का श्रीफल एवं गुलदस्ता द्वारा सम्मान किया गया| तत्पश्चात उन्हें मतदाता शपथ दिलाई गई तथा मतदाता शपथ फार्म भरवाया गया एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागृत किया गया, वरिष्ठ जनों एवं अन्य लोगों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया की 1 अक्टूबर 2023 को जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरे हो रहे हैं वह सभी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा कर आगामी चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें |
अपने आसपास के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करें उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों में खासा उत्साह देखा गया उन्होंने रायकेरा ग्राम में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आशीर्वाद दिए । उक्त कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, रायकेरा (बी•एल•ओ•) पी•के• बेहरा एल•पी• पटेल (प्रधान पाठक) कु• तनुजा यादव, गोकुल कुमार नायक, खेम सिंह राठिया, मुरलीधर साहू, हितेश्वर निषाद एवं ललित सिदार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।