रायगढ़| महिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष रानी चौहान के द्वारा कांग्रेस पार्टी एवं रायगढ़ विधानसभा विधायक प्रत्याशी प्रकाश नायक (Vidhyak Prakash Naik) के समर्थन में अपने सैकड़ो महिला पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ लगातार जनसंपर्क जनसभा रैली एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
विदित हो कि रानी चौहान महिला अध्यक्ष बनने के पश्चात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम के मार्गदर्शन में कांग्रेस पार्टी के हित में लगातार कार्य कर रही है कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार किए गए योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर लोगों को लाभ दिलाया, वर्तमान में आगामी 17 नवंबर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अपने महिला टीम के साथ कांग्रेस पार्टी एवं विधायक प्रत्याशी श्री प्रकाश नायक (c के समर्थन में कार्य कर रहे हैं.
नामांकन रैली में ही महिला टीम ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर आम जन को अपनी ओर आकर्षित किया वही विधायक प्रत्याशी श्री नायक (Vidhyak Prakash Naik) के साथ सुबह से शाम तक घर-घर जाकर जन-जन को कांग्रेस पार्टी के शासन में किए गए कार्य एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार के झूठे वादों को बात कर आमजन को जागरुक कर रही है.
वही शाम के वक्त महिला कांग्रेस की टोली अलग-अलग वार्ड में जाकर महिलाओं को एकत्रित कर कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप में वोट देने हेतु निवेदन एवं अपील कर रहे हैं सही मायने में देखा जाए तो अध्यक्ष रानी चौहान की टीम ही शहर के कोने कोने में दिखाई दे रही है और कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रही है।
रानी चौहान ने बताया कि कांग्रेस के शासन में महिलाओं के लिए दी दीदी क्लिनिक सर्वहारा वर्ग के लिए स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मेडिकल यूनिट के द्वारा घर के द्वारा में डॉक्टर द्वारा जांच एवं फ्री में जांच तथा दवा वितरण बिजली बिल हाफ योजना गोधन न्याय योजना ,किसानों का कर्ज माफी आदि कई ऐसे कार्य किये गए जो आज तक किसी शासन में नही हुए
केंद्र के सरकार द्वारा महिलाओं के रसोई में जबरदस्त डाका डाला गया, 12 00 रुपए में गैस सिलेंडर लेने वाले ही इसका दर्द समझ सकते हैं इस बार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनती है तो गैस रिफिल पर 500 रु की सब्सिडी महिलाओ के खाते में जाएगी
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।