छत्तीसगढ़। अंतरराष्ट्रीय शिव महापुराण कथा वक्ता परम पूजनीय श्री प्रदीप मिश्रा जी का आगमन छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में हुआ है,जहां उनके श्रीमुख से कांवड़ शिव महापुराण की कथा का आयोजन 1 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जा रहा है, इस आयोजन में लाखों की संख्या में भक्त कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं,और भक्ति रस के मधुर वचनों का आनंद ले रहे हैं, इसी बीच रायगढ़ की एक प्रतिष्ठित संस्थान ‘इंडिया की आवाज” वेब पोर्टल और युटुब चैनल की टीम ने पंडित प्रदीप मिश्रा जी से कथा आयोजक घनश्याम अग्रवाल के गृह निवास पर एक सैजन्य ने मुलाकात की, मुलाकात से पहले इंडिया की आवाज टीम की एंकर उमा सिंह द्वारा प्रदीप मिश्रा से साक्षात्कार किया गया जिसमें उनसे शिव महापुराण कथा और भगवान शिव की महिमा के विषय में विशेष चर्चा की गई।
,साक्षात्कार के बाद इंडिया की आवाज के निर्देशक मनीष शर्मा जी द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा को भगवा वस्त्र और रुद्राक्ष माला भेंट कर उनका अभिवादन किया गया, जिसके पश्चात टीम के सभी सदस्यों से मिश्रा जी ने मुलाकात करते हुए टीम को यूं ही आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं देते हुए चर्चा को समाप्त किया।