Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ NEWS : सुशासन दिवस के अवसर पर सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा कुसमी मंडी में ग्रामीण किसान जनता को किया गया संबोधित

on-the-occasion-of-good-governance-day-samari-mla-udeshwari-paikra-addressed-rural-farmers-in-kusmi-mandi

बलरामपुर : सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा आज 25 /12/23 को कुसमी मंडी में पहुंच कर अटल बिहारी जयंती के सुशासन दिवस के अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के शाहपुर डाईन टोली चौक में पहुंच कर अटल चौक पर उपस्थित ग्रामीण जनता के साथ दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कुसमी मंडी प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए .

जहा सर्वप्रथम अटल बिहारी वाजपेई जी एवम भारत माता के छाया पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई .कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा का कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, कुसमी तहसीलदार शशिकांत दुबे सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. तत्पश्चात सभी मंचासिन मुख्य अतिथियों को बारी बारी से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.

आज के इस कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह , , जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, हीरामुनि निकुंज , जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह पैकरा द्वारा उपस्थित किसान एवम आम जनता को संबोधित करते हुए कहा की आज का यह दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे भारत सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैं .अटल बिहारी वाजपेई (सुशासन दिवस) द्वारा छतीशगढ़ राज्य की स्थापना की गई थी ,

साथ ही अटल बिहारी वाजपेई द्वारा गांव गांव में नल जल योजना सहित सड़क निर्माण बिधूत व्यवस्था,उज्जवला योजनानगर्त् गरीब किसानो आम जनता को गैस उपालध कराने सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूरे भारत देश में शौचालय निर्माण कराया गया है साथ ही गरीब जनता को प्रधान मंत्री आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है शेष बचे हुए गरीब आम जनता का आने वाले पांच वर्ष में सभी का पक्का मकान दिलाने की बात कही गई , जिससे गरीब का अपना पक्का का मकान में रहने का सपना साकार हो सके. सभी ग्राम पंचायत में अटल चौक अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर बनाया गया हैं जहा आज के दिन सभी अटल चौक के पास दीप प्रज्ज्वलित अटल बिहारी बाजपेई की जयंती (सुशासन दिवस) समारोह मनाई जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्य मंत्री का शपथ 13/12/23 को प्रदेश में शपथ लेने के तत्काल बाद केवीनेट मंत्री मंडल की घोषणा के बाद भारत देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा एवम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूर्व मुख्य मंत्री डा रमन सिंह सहित सभी नव निर्वाचित विधायक एवम मंत्रिमंडल द्वारा केबिनेट की पहली बैठक में किसानों के हित में वर्ष 2014/15एवम वर्ष 2016 का पीछला 2 वर्ष का धान का बोनस राशि देने की घोषणा को पास करते हुए प्रधान मंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास देने संबंधित दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते हुए पास किया गया ,जिसके तहत आज अटल बिहारी बाजपेई के जयंती दिन को सुशासन दिवस के नाम से सभी जगह मानते हुए आज के इस अटल जयंती केअवसर पर सभी किसान के खाते में बोनस की राशि दिए जाने की घोषणा की गई है , जिसके तहत आज सभी किसान के खाते में यह राशि भाजपा सरकार द्वारा डाल दी जा रही है अपना अपना बोनस की राशि मोबाइल के माध्यम एवम बैंक में जाकर सभी किसान पता कर लेंगे , साथ ही आवास देने की घोषणा भाजपा सरकार द्वारा की गई है जिसके तहत सभी गरीब किसान आम जनता का प्रधान मंत्री आवास आने वाले समय मे दिया जाएगा.किसी भी गरीब का घर खपड़ा का नही रहेगा , भाजपा सरकार जो कहती है उसे करके दिखाती है.

साथ ही सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा यह कहा गया की आज कुसमी मंडी प्रांगण में कुसमी , सामरी एवम भुलसी समिति के किसान यहां एकत्रित हुए है सभी को इस मंच से धन्यवाद देते हुए प्रचंड बहुमत से जीत दिलाकर सामरी विधान सभा का विधायक बनाए जाने पर हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया. साथ ही आज के इस सभा में उज्जवला गैस योजना अंतर्गत 11 हितग्राहियों को गैस वितरण करते हुए शासन की योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया .सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा यह कहा गया की मैं आप की बेटी बहु हू आप लोगों द्वारा मुझे अपार स्नेह एवम आशीर्वाद देकर मुझे इस विधान सभा का विधायक बनाया गया है , मैं आप लोगों के एहसान को कभी नहीं भूलूंगी , सामरी क्षेत्र का विकास निरंतर आप सभी के आशीर्वाद से होते रहेगा , आने वाले लोक सभा चुनाव सहित अन्य प्रकार के होने वाले चुनाव में भी आप सभी से इस मंच के माध्यम से निवेदन करती हु की भाजपा के प्रत्याशी को हमेशा जीत दिलाकर भाजपा की सरकार को मजबूत बनाने में अमूल्य योगदान दें .

सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा ने दिए अधिकारियो को कड़े निर्देश .आज के इस बोनस वितरण कार्यक्रम के तहत सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा द्वारा उपस्थित आम जनता किसान को संबोधित करने के साथ साथ भरी सभा में अपने कड़े शब्दो में सामरी विधान सभा में निवासरत एवम पदस्थ सभी अधिकारी कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा की जनता द्वारा मुझे बहुत ही विश्वास एवम भरोसा के साथ वोट देकर सामरी क्षेत्र का भाजपा पार्टी से विधायक बनाया गया है, अधिकारी कर्मचारी आज इस मंच के माध्यम से अच्छे से मेरे बातो को सुन ले किसी भी प्रकार की शिकायत क्षेत्र की जनता या मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा आप लोगों के प्रति मेरे पास नही आनी चाहिए जो भी शिकायत हो उसका समाधान तत्काल स्वयं करें लेवे अन्यथा आप लोगों के हित में अच्छा नही होंगा , जिससे सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के इस वाणी को सुनकर उपस्थित ग्रामीण जनता का सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा के प्रति विश्वास एवम काफी स्नेह देखने को मिला. (सुशासन दिवस)

आज के इस कार्यक्रम में कुसमी समिति के कुल 431 किसानों का बोनस की कुल राशि 14571840 रुपए , सामरी समिति का कुल 123 किसानों की बोनस की कुल राशि 30,08400 तथा भुलसी समिति के कुल 194 किसानों का बोनस की कुल राशि 5452620 रुपए की बोनस की राशि किसानों के खाते में डाल कर क्षेत्र के किसानों को भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा बहुत बड़ी सौगात आज अटल बिहारी बाजपेई के जयंती के सुशासन दिवस के अवसर पर क्षेत्र के किसानों को भेंट की गई , जिससे क्षेत्र के कुल किसान पिछले वर्षो वर्ष 2014/15 एवम 2015/16 की बोनस की राशि को पाकर काफी खुश नजर आए .

आज के इस बोनस खाते में वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सामरी विधायक उदेश्वरी पैकरा सहित , विशिष्ट अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जन्मजय सिंह , जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह, हीरामुणी निकुंज , हुमंत सिंह पैकरा , सहित कुसमी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू , तहसीलदार कुसमी शशिकांत दुबे , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी अभिषेक पांडे , कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल , शाखा प्रबंधक अशोक सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश्वर ओझा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा राकेश भारती, भाजपा नेता रामानद यादव , रामसुंदर यादव ,विनोद गुप्ता , श्रवण दुबे , प्रदेश अध्यक्ष पसमांदा मंच मो समीम अर्जुन यादव , राजेश्वर गुप्ता , भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक सोनी , किसान मोर्चा प्रदेश सदस्य रमेश गुप्ता पूर्व भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकेश साहू , भाजपा नेता जहरूल अंसारी , अजय प्रताप सिंह, महेंद्र यादव , नंदू कश्यप, प्रदीप गुप्ता , दुर्गेश गुप्ता , दीपक गुप्ता , इंद्रदेव निकुंज , महिला मोर्चा हीरामुनी निकुंज , सुनीता भगत , बालो बाई , बसंती भगत , शशि भगत , मनोरमा टोप्पो सहित काफी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता अधिकारी ,कर्मचारी एवम किसान सहित मीडिया के सभी साथीगण ,ग्रामीण जनता उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया .इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा मंडल महामंत्री बालेश्वर राम सहित सहायक शिक्षक दीपक सिंहा द्वारा किया गया .

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें 07762 796180 देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें