Search
Close this search box.

OMG 2 को मिला A सर्टिफिकेट

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है। यानी इसे 18 साल से कम आयु के लोग नहीं देख पाएंगे। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कोई कट नहीं लगाया है पर इसमें 25 बदलाव करने का सुझाव जरूर दिया है।

इनमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि फिल्म में अक्षय को शिव नहीं, बल्कि शिव भक्त के किरदार में दिखाया जाए।एक दिन पहले ही सोमवार को सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट दिया था। इसके साथ ही अब ट्रेलर और फिल्म दोनों के ही रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।एक दिन पहले ही सोमवार को सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को UA सर्टिफिकेट दिया था। इसके साथ ही अब ट्रेलर और फिल्म दोनों के ही रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।
फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं।

बोर्ड ने दिए ये बदलाव करने के सुझाव

अक्षय कुमार के किरदार को भगवान शिव नहीं बल्कि शिव के भक्त या देवदूत के रूप में पेश किया जाए।

स्क्रीन पर जो भी वल्गर और न्यूड सीन हैं उन्हें हटा दिया जाए। इसमें नागा साधुओं के विजुअल्स भी शामिल हैं।

स्कूल का नाम बदलकर सवोदय किया जाए।

शिव जी के लिंग, अश्लीलता, श्री भगवद् गीता, अथर्ववेद, गोपियां और रासलीला समेत कई और शब्दों को डिलीट किया जाए।

कई डायलॉग्स में भी बदलाव किए जाएं।

जो भी कलाकार भगवान या उनके भक्त का किरदार निभा रहा है, उनको नहाते हुए दिखाने वाले सीन हटाए जाएं।

कोर्ट में सेल्फी खींचते जज के सीन में बदलाव किया जाए।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें