Search
Close this search box.

जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज 11 अभ्यर्थियों ने लिये नामांकन पत्र | Namankan Patra

nomination-papers-for-assembly-constituencies

रायगढ़ | विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए नाम निर्देशन पत्र (Namankan Patra) लेने एवं जमा करने की प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ के लिए 4 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए। जिनमें श्री नारायण दास-निर्दलीय, श्रीमती गोपिका गुप्ता-निर्दलीय, श्री नजीर अहमद-समाज वादी पार्टी, पुष्पलता टंडन-बहुजन समाज पार्टी शामिल है। विधानसभा 15-लैलूंगा के लिए 2 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है। जिनमें श्री अजय कुमार पंकज-हमर राज पार्टी, श्री रघुवीर राठिया-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है।

विधानसभा 18 खरसिया के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र लिए गए है। जिनमें श्री उमेश पटेल-कांग्रेस, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल-आम आदमी पार्टी, श्री विजय जायसवाल-आम आदमी पार्टी, श्री भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी, श्री भूरे सिंह राठिया-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी शामिल है। वहीं विधानसभा क्षेत्र 19-धरमजयगढ़ विधानसभा के लिए पहले दिन किसी अभ्यर्थी के द्वारा फार्म नहीं लिया गया है। वहीं रायगढ़ विधानसभा के लिए आज एक निर्दलीय प्रत्याशी श्री नारायण दास के द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है।

विधान सभावार इन कक्षों में लिये जायेंगे नामांकन पत्र (Namankan Patra)

विधान सभावार नामांकन पत्र लेेने के कलेक्ट्रेट कार्यालय, रायगढ़ में अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए गए है। प्रत्येक विधानसभा के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है। जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा के नामांकन पत्र (Namankan Patra) न्यायालय नजूल अधिकारी रायगढ़ कक्ष क्रमांक 14 में लिये जा रहे है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के नामांकन पत्र (Namankan Patra) न्यायालय कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 2, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया के नामांकन पत्र न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 30 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19 धरमजयगढ़ के नामांकन पत्र न्यायालय अपर कलेक्टर रायगढ़ कक्ष क्रमांक 16 में लिये जा रहे है।

इनमें विधानसभा क्षेत्र-15 लैलूंगा के लिए एसडीएम लैलूंगा सुश्री अक्षा गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार तमनार श्रीमती रिचा सिंह सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा 16-रायगढ़ के लिए रिटर्निंग आफिसर एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा एवं तहसीलदार रायगढ़ श्री लोमस मिरी को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र 18-खरसिया के लिए एसडीएम खरसिया श्री रोहित सिंह को रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार श्री शिव कुमार डनसेना सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा विधानसभा क्षेत्र 19-धरमजयगढ़ के लिए एसडीएम धरमजयगढ़ श्री डिगेश पटेल को रिटर्निंग आफिसर एवं तहसीलदार घरघोड़ा श्रीमती तुलसी राठौर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के सभी विधानसभाओं में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अवधि 21 से 30 अक्टूबर 2023 तक होगी, नाम निर्देशन प्राप्ति की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 31 अक्टूबर 2023 को जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2023 है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें