Search
Close this search box.

एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र द्वारा तारापुर में “माटी का नमन-वीरों का वंदन” कार्यक्रम संपन्न

रायगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात 75 वर्ष पूर्णता के अवसर पर ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के निर्देशन में युवा संगठनों द्वारा आयोजित किया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में 10 अगस्त गुरुवार को अमृत वाटिका तैयार कर 75 पौधे रोपित कर “माटी का नमन” तथा देश के सुरक्षा में सेवा देने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करते हुए “वीरों का वंदन” कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना व नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त सहभागिता में किया गया ।

कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में अमृत वाटिका तैयार करने हेतु फलदार, छायादार उपयोगी औषधिय पौधों का रोपण किया गया इन पौधों को सुरक्षित और संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सघन स्तर पर वृक्षों को गोद लेकर इनके संरक्षण का संकल्प लिया इस अवसर पर देश की सेना में सेवा दे चुके रिटायर्ड फौजी लाला प्रसाद साव, अशोक कुमार पटेल, रवि गुप्ता एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा भी वृक्ष रोपित किया गया । कार्यक्रम में विशेष रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के वि.वि. कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुशील कुमार एक्का (श. नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़) छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड अधिकारी रायगढ़ जिला के ख्याति लब्ध आर्टिस्ट मनोज श्रीवास्तव, जिला के वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा, ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच राजीव डनसेना नेहरू युवा केंद्र संगठन के जिला युवा अधिकारी राजीव भूषण चौबे, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्र. प्राचार्य भोजराम पटेल, राष्ट्रीय सेवा योजना शास. महाविद्यालय कुसमरा के कार्यक्रम अधिकारी ईश्वर प्रसाद साहू महेंद्र सिंह मेमोरियल विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार दुबे , नेहरू युवा केंद्र संगठन से राहुल गोस्वामी वरिष्ठ स्वयंसेवक सुशांत पटनायक एवं तारापुर विद्यालय के स्टाफ सदस्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा एन एस एस के स्वयंसेवक उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें