Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान मे नक्सलियों ने फ़ैलाई अशांति, कई की मौत की आशंका | Naxalites spread unrest

Naxalites-spread-unrest-in-hindi

छत्तीसगढ़ | विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग चल रही थे . बस्तर संभाग समेत 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. शांतिपूर्ण चुनाव को देखते हुए पुलिस और बीएसएफ की टीम कांग्रेस और बीजापुर जिले में गश्ती कर रही थी, इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे कुछ नक्सलियों (Naxalites spread unrest) ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के वोटिंग के बीच बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. यह मुठभेड़ पदेड़ा के दक्षिण हिस्से में हुई है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ की वजह से सारे मतदाता पोलिंग बूथ छोड़कर भाग खड़े हुए. यह मुठभेढ़ लगभग 5-10 मिनट चली. माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा गया है, मौके पर खून के धब्बे और शवों को घसिटने के निशान भी मिले हैं. बीजापुर के एसपी ने नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की पुष्टि की है.

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों समेत कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में पनावर गांव के समीप आज दोपहर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (Naxalites spread unrest) हुई. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड की टीम को गश्त के लिए रवाना किया था. जैसे ही टीम पनावर गांव के करीब पहुंची नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें