Search
Close this search box.

सात दिनों के अंदर करें जनदर्शन के आवेदनों का निराकरण

कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं पीजीएन के आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर सभी विभाग को करना होगा। शासन के पत्रों पर समय पर कार्यवाही व निराकरण नहीं होने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



उक्त बातें निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सोमवार की टाइम लिमिट की बैठक में कही। सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान अन्य नगर निगम से पीछे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य की प्रगति 80 प्रतिशत तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह धनवंतरी योजना अंतर्गत शासन की सूची अंतर्गत निर्देशित सभी तरह की दवाइयां सस्ती मेडिकल दुकानों से मिलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से लोगों को चिकित्सा एवं चिकित्सा संबंधित ब्लड, यूरीन जांच, निशुल्क दवाइयां सुविधा की ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने की बात कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कही। आने वाले समय में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों की हेल्थ चेकअप एम एम यू के माध्यम से करने निर्देशित किया गया। इसके बाद लंबित पेंशन प्रकरण पर चर्चा की गई और सभी प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश स्थापना शाखा के अधिकारियों को दिए गए। गोधन न्याय योजना के संचालन एवं निर्माण की स्थिति की जानकारी ली गई। एक अन्य शहरी गौठान के निर्माण होना है। इसे ट्रांसपोर्ट नगर में प्रस्तावित स्थान पर अगस्त प्रथम सप्ताह तक संचालित करने की बात कही गई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कलेक्टर महोदय, माननीय मुख्यमंत्री एवं पीजीएन से आए आवेदन बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। इन सभी आवेदनों का एक सप्ताह यानी 7 दिनों के अंदर निराकरण कर ऑनलाइन पोर्टल में भी जानकारी भेजना सुनिश्चित सभी विभाग प्रमुख करेंगे। इसी तरह शासन स्तर से पत्र व्यवहार पर गंभीरता से कार्यवाही समय सीमा पर करने निर्देश दिए गए। जिन पत्रों पर चर्चा एवं फाइल पुट अप करने के निर्देश होने के बाद भी अपेक्षाकृत कार्यवाही नहीं करने पर संबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने सभी विभाग प्रमुख को समय सीमा की बैठक में उपस्थित रहने और किए गए कार्यवाही से अवगत कराने की बात कही। इसके बाद शहर की निर्माणधीन कार्यों पर चर्चा की गई। इस दौरान समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह प्लेसमेंट कर्मचारियों के निविदा आदि के संबंध में चर्चा की गई और समय रहते निविदा प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
चार को कारण बताओं नोटिस
प्लेस सफाई कार्य अंतर्गत प्लेसमेंट कर्मचारी सप्लाई निविदा समय पर नहीं खोलना और प्रक्रिया में लेटलतीफी करने पर स्वास्थ्य विभाग के लिपिक श्री अमरजीत सिंह विरदी, श्री गुरुदेव दास को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह निविदा प्रकाशन संबंधित समाचार पत्र उपलब्ध नहीं करने पर जनसंपर्क अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा एवं बिना सक्षम स्वीकृति के छुट्टी पर चले जाने और मोबाइल बंद रखने पर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सहायक अभियंता श्री अनुराग शर्मा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें