रायगढ़ – विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता सहज सरल व्यवहार रंग लाते नजर आ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ते ही जा रहा है।जिसके परिणामस्वरूप विधायक प्रकाश नायक के जनसंपर्क अभियान के दौरान उनकी उपस्थिति में हर वर्ग बड़ी संख्या में लोग का कांग्रेस के साथ जुड़ते चले (Youth Entering Congress) जा रहे है।
बताना लाजमी होगा कि जहा पूर्वांचल में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्राम महापल्ली के सैकडो युवाओं ने विधायक प्रकाश नायक पर अपनी आस्था जाहिर करते हुए कांग्रेस का दामन थामा था। वही पूर्वांचल के ही धोबनीपाली के दर्जनों युवाओं ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।
बहरहाल पूर्वांचल क्षेत्र को कांग्रेसमय बनाने उपरांत अब सरिया क्षेत्र में विधायक प्रकाश नायक की लोकप्रियता का असर देखने को मिल रहा है। जहा उनके जनसपर्क अभियान में ग्राम धोबनीपाली के दर्जनों यूवाओ द्वारा विधायक प्रकाश नायक के कार्यों से प्रभावित होकर सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवम युवाओं द्वारा उनके समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया (Youth Entering Congress)।
जिन्हे कांग्रेसी गमछा पहनाकर विधायक द्वारा कांग्रेस प्रवेश कराया गया।वही ग्राम धोबनीपाली से कांग्रेस प्रवेश करने वाले युवाओं (Youth Entering Congress) में प्रमुख रूप से हेमसागर सारथी,मंजुलता सारथी,साधुराम, सजनबाई,भागीरथी,सावित्री,मनुलाल, केवरा,कार्तिकराम,दुखदाई,मोहनलाल,कुमोदनी, महेत्तर, उत्तरा,भोकली,नवादाई,राजाराम, किलोत्मा,पंडित अनंतराम,फुलबाई,कुमार, रतना बाई सहित अन्य शामिल है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।