रायगढ़ – सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाली श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक एवम उनके साथ विधायक प्रकाश नायक की माताजी श्रीमती जानकी नायक,उनकी छोटी पुत्र वधु श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक के साथ उनकी तीनो बहनों ने अपने गढ़ सरिया क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की बागडोर संभाली। (Naik Family)
लेकर वे निरंतर ही शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के माध्यम से लोगो को विगत 5 वर्षो मे विधायक प्रकाश नायक के विकास कार्यों एवम प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने अपील कर रही है। इसी तारतम्य में श्रीमती नायक एवम उनके पूरे परिवार (Naik Family) द्वारा नगर पंचायत सरिया के विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क के माध्यम से कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किया गया।
विदित हो कि श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक हमेशा से ही सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रही है। जहा वे हर समाज के विभिन्न आयोजनों में शामिल होती रही है। वही दूसरी और उनकी सहजता और मिलनसारिता की भी लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा करते है। जिसका जीवंत उदाहरण उनके जनसंपर्क अभियान के दौरान देखने को मिला। जहा उनके आगमन पर ही न केवल लोग उत्साहित हो जाते है। बल्कि उनकी आवभगत में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है।
सफलता की कुंजी सरिया से (Naik Family)
गौरतलब हो कि सरिया क्षेत्र नायक परिवार (Naik Family) के गृह ग्राम के अंतर्गत शामिल है। जहा से कांग्रेस को हमेशा से ही बढ़त मिलती रही है।यही नहीं रायगढ़ विधानसभा में जीत के सफलता की कुंजी भी सरिया अंचल को कहना अतिसंयोक्ति नही होगा। वही श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक जनसंपर्क अभियान रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लगातार जारी है।
वही सरिया क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान में उन्हें उनकी सास एवम पूर्व मंत्री दिवंगत नेता शक्राजीत नायक की धर्मपत्नी श्रीमती जानकी नायक,देवरानी श्रीमती अभिलाषा कैलाश नायक सहित उनकी तीनो ननद का भी साथ मिला।
जहा उनके द्वारा लोगो को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बीते 5 वर्षो में गांव,गरीब,किसान,सियान,मितान सहित हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाकर किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही साथ कांग्रेस द्वारा वर्तमान में हर वर्ग के लिए अपने घोषणा पत्र में की गई हितकारी वायदो की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।बताना लाजमी होगा कि इस दौरान श्रीमती नायक ने प्रदेश कांग्रेस को हर वर्ग के लिए हितैषी बताते हुए लोगो से एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने लोगो से आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से केशव पातर,कृष्णचंद प्रधान,नरेंद्र डनसेना,अजय सराफ,राजू प्रधान,सरोज प्रधान,रूप पटेल,प्रदीप पांडे,जयप्रकाश प्रधान,महेश सिदार,ऋषिकेश प्रधान,हेमसागर सिदार,रूप डनसेना,मुन्ना डनसेना,अमित सिन्हा,नेमचंद अग्रवाल,राजेश सराफ,बुधनाथ प्रधान,सरस्वती राकेश
डनसेना,बसंत बाई,फूलबाई रात्रे सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।