रायगढ़। पंजरी प्लांट क्षेत्र के फुटपात पर बसें फुटकर व्यापारियों को निगम से मिले नोटिस के बाद व्यापारियों के बीच एक हलचल मच गई थी, जिस नोटिस में यह लिखा गया था कि क्षेत्र के सभी ठेले वालो को 24 घंटे के अंदर क्षेत्र से दुकान और ठेलों को इस क्षेत्र से हटाया जाएगा, जिसके बाद रोजगार छिन जाने के डर से परेशान सभी फुटकर व्यपारियो ने गुरुवार के दिन विधायक के पास पहुंचकर इस कार्रवाई पर रोक लगाने की बात विधायक से कही।
नगर निगम सौंदर्यकारण के लिए शहर के फुटपाथ पर लगे ठेले वालों को हटा रही है,इसी तारतम्य में पंजीरी प्लांट क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों को भी फुटपात से उनके ठेलों और दुकानों को हटाने का आदेश निगम द्वारा जारी किया गया था, जीस आदेश के बाद क्षेत्र में पिछले काफी लंबे समय से दुकान चलाकर अपना गुजरबसर करने वाले फुटकर व्यापारियों के सामने व्यवसाय छिन जाने का डर नजर आने लगा,इसी समस्या के निराकरण की मांग को लेकर गुरुवार के दिन क्षेत्र के व्यापारी विधायक कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक प्रकाश नायक से निगम की इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग गई,जिससे विधायक में संज्ञान लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि निगम द्वारा एक अच्छी नीति बनाकर उन्हें विस्थापित किया जाएगा अचानक ही उनके प्रतिष्ठानों को नहीं तोड़ा जाएगा।