Search
Close this search box.

पुलिस जवान प्रदीप ईजारदार ने राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता तीन गोल्ड और एक सिल्वर मेडल

रायगढ़।जिले के पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक प्रदीप ईजारदार जो पिछले 6 वर्षो से शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते आ रहे हैं, उनके द्वारा 4th बटालियन माना शूटिंग रेंज में 13 अगस्त 2023 से 23 अगस्त 2023 तक आयोजित प्रदेश स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल लाकर रायगढ़ जिले सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। जहां समस्त प्रतियोगी को दुर्ग विधायक एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के सेकेट्री के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया प्रदीप इज़ारदार से जब हमने उनकी इस कामयाबी का राज जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि कई वर्षों के अभ्यास का ये नतीजा है, किंतु सुविधाओं की कमी एवं फाइनेंसर की कमी होने की वजह से प्रदीप और आगे नहीं बढ़ पा रहे है, शूटिंग गेम इतना महंगा है जिसका इक्विपमेंट खरीद पाना एक आम आदमी के लिए नामुमकिन सा है, प्रदीप बताते हैं, कि उनके द्वारा लोन लेकर रायफल खरीदी गई, और घर में ही शूटिंग रेंज बनाकर अभ्यास करते हैं, प्रदीप को बहुत से इक्यूपमेंट्स की कमी है जैसे पॉइंट 22 राइफल स्पोर्ट्स स्कोप मैट जैसे बहुत सी चीज की कमी है, जिसके वजह से प्रदीप आगे नहीं बढ़ पा रहें, फिर भी प्रदीप कम संसाधन में भी प्रयासरत है, उनका मानना है की वो इसी कमी संसाधन होने के बावजूद एक दिन आगे बढ़ेंगे और एक दिन पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करेंगे।
प्रदीप इज़ारदार ने अब तक कुल 11 गोल्ड मेडल और 06 सिल्वर मेडल एवं 01 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए है।


प्रदीप छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रथम जवान है जिनको इंद्रधनुष पुरस्कार तत्कालीन डीजीपी श्री डी एम अवस्थी से विशेष प्रशिक्षु के रूप में प्राप्त हुआ है। प्रदीप अपने 14 वर्ष सेवाकाल के दौरान 6 वर्ष एसटीएफ में सेवा दिया जहां वो सुकमा बीजापुर दंतेवाड़ा नारायणपुर गरियाबंद, राजनांदगांव के मानपुर जैसे घोर नक्सल क्षेत्र में सेवा दे चुके है जिस दरमियान उन्होंने 6 से 7 एनकाउंटर में नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी हैं, प्रदीप ने नक्सलियों से लड़ने एवं उनके मंसूबे को नाकाम करने इंडियन आर्मी के अंडर में बम डिस्पोजल स्कॉड, काउंटर नक्सल ट्रेनिंग, कमांडो ट्रेनिंग, प्राप्त भी किया है उनके विशेष ट्रेनिंग और उच्च दक्षता के कारण गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी के कर्नल ने उनको प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया था। वही प्रदीप ईजारदार वर्तमान में मिशन गौरैया अभियान रायगढ़ में चला रहें है, जिसमे वो लोगो को मिट्टी का बसेरा फ्री में मुहैया करवा रहें है। ताकि गौरैया की विलुप्त होती प्रजाति को बचाया जा सके और उनकी संख्या बढ़ाया जा सके प्रदीप एक ऐसे जवान है, जो पुलिस के साथ साथ निस्वार्थ समाज सेवी भी


प्रदीप ईजारदार आज भी आर्थिक रूप से स्पॉन्सर करने वालो की तलाश कर रहें है वैसे रायगढ़ में धनवान व्यक्तियों की कमी नही जो बहुत से लोगो की मदद करते आए है लेकिन प्रदीप की मदद कौन करेगा ये वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें