Search
Close this search box.

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड कप फाइनल

india-vs-australia-final-world-cup-match

खेल । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रविवार 19 नवंबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। इस रोमाचक वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।इस मुकाबले को जीतकर जहां भारतीय टीम तीसरी बार विश्वविजेता बनाना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस मैच में दोनों टीमों में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। फाइनल मैच को भव्य बनाने के लिए सवा लाख से ज्यादा दर्शकों की संख्या वाले इस स्टेडियम को खास तौर पर सजाया जा रहा है। इसके अलावा फाइनल में मशहूर सिंगर्स के लाइव परफॉर्मेंस और एयर शो समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस मैच में मेजबान टीम भारत का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है, क्योंकि टीम ने वर्ल्ड कप के इस सीजन में अपने सभी 10 मैच जीतें हैं। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 में से 8 मैच जीतें हैं।

यहां पर देख पाएंगे फ्री लाइव मैच

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार 19 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा। इस मैच का लाइव-टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है। मैच की फ्री लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें