कवर्धा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मंत्री मोहम्मद अकबर बनाए गए हैं. उन्हें इस पद की जिम्मेदारी मिलने पर पत्रकारों से मंत्री मो. अकबर से खास बातचीत की है.
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कांग्रेस पार्टी ने बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इससे पहले 2018 में जो घोषणा पत्र बनाया गया था, उसमें से अधिकांश वायदे पूरे हो चुके हैं. आम जनता को आर्थिक तौर पर किस प्रकार से मजबूत करना, छत्तीसगढ़ का समग्र विकास से हो सके.
वहीं उन्होंने कहा कि इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र आने वाले समय में हम लोग बनाएंगे, जिसमें हमारे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, मुख्यमंत्री और जितने भी पदाधिकारी हैं, उनसे भी राय मशवरा करेंगे. आम लोगों से भी राय लेंगे. इस बात की कोशिश होगी की आम जनता के अनुसार घोषणा पत्र बने.
मंत्री मो. अकबर ने बताया कि इसके लिए घोषणा पत्र का इंतजार करना पड़ेगा.