Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने न्याय योजनाओं के हितग्राहियों को 2055.60 करोड़ रूपए का किया ऑनलाईन भुगतान

रायगढ़।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर महासमुंद के हाई स्कूल मैदान में न्याय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए की राशि का ऑनलाईन भुगतान किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती मना रहे है और इस अवसर पर न्याय योजनाओं की राशि वितरित की गई है और नवीन राजस्व कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है। किसान, मजदूर, गरीब और गौपालकों को 2055.60 करोड़ की राशि सीधे उनके खाते में भेजी गई है।
आज के इस समारोह में प्रदेश की 18 नयी तहसीलों और 13 नये अनुविभागीय कार्यालयों का शुभारंभ किया गया है। इन्हें मिलाकार प्रदेश में अब 250 तहसीलें और 122 अनुविभाग हो जाएंगे। पौने पांच सालों में हमने 06 नये जिलों का गठन किया है। प्रदेश में जिलों की संख्या 33 हो चुकी है। हमारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। अभी नीति आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में पांच सालों में 40 लाख लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना का वचुर्अल राशि वितरण कार्यक्रम में आज रायगढ़ जिले के 75 हजार 837 किसानों को द्वितीय किश्त के रूप में 69 करोड़ 3 लाख 91 हजार रुपये की राशि जारी की गई। इस तरह इस वर्ष प्रथम एवं द्वितीय किश्त मिलाकर कुल 140 करोड़ 32 लाख 60 हजार रुपये की राशि जारी की गई है।
जिले के 613 राजीव युवा मितान क्लब को तृतीय एवं चतुर्थ किश्त के रूप में 25-25 हजार रुपये की राशि जारी की गई। इस तरह जिले के राजीव युवा मितान क्लबों को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधि कार्य हेतु कुल 3 करोड़ 6 लाख 50 हजार की राशि जारी की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री परब सम्मान निधि योजना के तहत रायगढ़ एवं पुसौर के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 172 ग्राम पंचायतों को 17 लाख 20 हजार रूपये जारी की गई है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, उप मुख्यमंत्री टी.एस.सिंहदेव अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में पंचायत मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, नगरीय विकास विभाग मंत्री डॉ.शिव डहरिया, आदिम जाति जनजाति विकास विभाग मंत्री श्री मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदवी नेताम, लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज सहित छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव, विधायक समेत, रायगढ़ जिले से कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं योजना के लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना का हुआ शुभारंभ
———————————————————
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री गौवंश मोबाईल चिकित्सा योजना को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की तर्ज पर शुरू किया है। जिसके तहत जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में यह सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री गोवंश मोबाइल चिकित्सा योजना का प्रमुख उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सभी गौवंश (पशुओं) को वक्त पर बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है। योजना के तहत आज मुख्यमंत्री बघेल द्वारा चिकित्सा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। चिकित्सा वाहन के माध्यम से गौठानों के गौवंश के निरीक्षण के साथ बीमार पशुओं को घर-घर जाकर ट्रीटमेंट भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें