Search
Close this search box.

चोरी की 2 बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, साइबर सेल की टीम के साथ पूंजीपथरा और घरघोड़ा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

 रायगढ़ । एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन पर बाइक चोरी पर अंकुश लगाने साइबर सेल एवं थानों की टीमें क्षेत्र में मुखबिर सक्रिय कर बदमाशों पर नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में कल साइबर सेल रायगढ़ की टीम द्वारा पूंजीपथरा और घरघोड़ा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही कर क्षेत्र में सक्रिय दो बाइक चोर- प्रिंस कुमार चंद्रवंशी निवासी गेरवानी एवं राजेश श्रीवास निवासी छाल हाल मुकाम तराईमाल पूंजीपथरा को पकड़ा गया जिनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स तथा हीरो स्प्लेंडर प्लस की बरामद किया गया है ।

जानकारी के मुताबिक थाना पूंजीपथरा में 24 जुलाई 2023 को तराईमाल, पूंजीपथरा के बीएस स्पंज प्लांट से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस सीजी 13 ए0ई0 6562 तथा कल थाना घरघोड़ा 10 अगस्त को स्टेट बैंक घरघोड़ा के सामने से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 12 ए0एल0 6755 के चोरी की रिपोर्ट मोटर सायकल मालिक द्वारा दर्ज कराया गया था । बाइक चोरी में लगी साइबर सेल की टीम द्वारा कल मुखबीर सूचना पर थानों के स्टाफ के साथ संदेही राजेश श्रीवास निवासी छाल और प्रिंस कुमार चंद्रवंशी निवासी गेरवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी राजेश श्रीवास पिता विनय श्रीवास्तव उम्र 19 साल निवासी छाल हाल मुकाम तराईमाल पूंजीपथरा ने बीएस स्पंज प्लांट से मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस सीजी 13 ए0ई0 6562 की चोरी एवं आरोपी प्रिंस कुमार चन्द्रवंशी (19 साल) निवासी गेरवानी ने स्टेट बैंक घरघोड़ा के सामने से एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल सीजी 12 ए0एल0 6755 की चोरी कर छिपाकर रखना बताये । दोनों आरोपियों से चोरी की बाइक बरामद कर घरघोड़ा और पूंजीपथरा पुलिस द्वारा वाहन चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है ।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें