छत्तीसगढ़।सार्वजनिक पंडाल में स्थापित होने वाली गणेश प्रतिमाओं में एक ऐसी प्रतिमा भी है जिसे सोने के मुकुट से सजाया जाता है। छत्तीसगढ़ में यह इकलौती ऐसी प्रतिमा होती है जिसे हर साल इसी श्रृंगार के साथ स्थापित किया जाता है। रायपुर के गोल बाजार में यह प्रतिमा स्थापित होती है।
श्री बजरंग नवयुवक मित्र मंडल गणेश उत्सव समिति हनुमान मंदिर गोल बाजार में गणेश उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है । यही सोने के मुकुट वाले भगवान गणेश को विराजमान किया जाएगा । इस बार भगवान गणेश रिद्धि सिद्धि के साथ विराजमान होंगे।
झांकी की भी खास सजावट की जा रही है।समिति के पदाधिकारी केदार गुप्ता ने बताया कि स्वर्ण मुकुट से श्रृंगारित होने वाली सार्वजनिक गणेश उत्सव की यह पहली ऐसी प्रतिमा होती है। साल 2018 में स्थानीय व्यापारियों की मदद से स्वर्ण मुकुट तैयार किया गया, जिसे भगवान को समर्पित किया जाता है। रायपुर के गोल बाजार गणेश उत्सव की विशेष मान्यता है।