छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने भले ही 21 सीटों में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती। हर सीट की सर्वे रिपोर्ट के बाद कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इसलिए दावेदारों से पहले ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगाए जा रहे हैं, जिसके बाद जिले और राज्य की अनुशंसा के बाद ही नाम आगे बढ़ाया जा रहा है।
शनिवार को हुई बैठक के बाद ये भी खबर आ रही है कि टिकटों के ऐलान से पहले प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस फाइनल फीडबैक लेने जा रही है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह ने बातचीत में बताया कि इसके लिए नेताओं की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।