Search
Close this search box.

सनी देओल नहीं लड़ेंगे चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव को सनी देओल ने न लड़ने का दिया बयान पंजाब के गुरदासपुर से थे बीजेपी सांसद

मुंबई।आजकल हर तरफ बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म गदर 2 की चर्चा हो रही है, फिल्म तेजी से 500 करोड़ी क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है. जान लें कि सनी देओल एक्टर होने के साथ पंजाब के गुरदासपुर से सांसद भी हैं. सनी देओल बीजेपी के सांसद हैं. इस बीच, सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।

सनी देओल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में वो पार्टी का उम्मीदवार नहीं बनेंगे. एक्टिंग ही उनका चुनाव है. आइए जानते हैं कि जब सनी देओल से इस फैसले के बारे में पूछ गया तो उन्होंने कहा की उन्हें ऐसा लगता है कि वो एक्टर के तौर पर ही देश सेवा करें. एक साथ कई काम करना नामुमकिन है. एक समय पर एक ही काम किया जा सकता है. वो जिस सोच के साथ पॉलिटिक्स में आए थे, उन्हें बतौर एक्टर भी किया जा सकता है. इसलिए मैंने अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।सनी देओल ने ये भी कहा है कि एक्टिंग में रहते हुए उनका जो दिल करता है वो कर सकते हैं. पर पॉलिटिक्स में अगर वो कुछ कमिट कर दें और फिर उसे नहीं कर पाएं तो उनसे बर्दाश्त नहीं होता है. वो ऐसा नहीं कर सकते. इसीलिए वो सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में आगे रहना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें