रायगढ़। 20 बरस बाद बीजेपी छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। पहली परिवर्तन यात्रा दंतेवाड़ा 12 सितंबर को और दूसरी परिवर्तन यात्राा जशपुर से 15 सितंबर को शुरू होगी। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा में 12 सितंबर को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा का श्रीगणेश करने के बाद वृहद जसभा को संबोधित करेंगे। इसी प्रकार १५ सितंबर को जशपुर से दूसरी परिवर्तन यात्रा शुरू होगी, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे और एक महती सभा को संबोधित करेंगे।
श्री नड्डा के जशपुर प्रवास के मद्देनजर संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है। पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद श्रीमती गोमती साय, पूर्व मंत्री गणेशराम भगत, पूर्व प्रदेश भाजपा महामंत्री कृष्णा राय, पूर्व राज्यसभा सदस्य रणविजय प्रताप सिंह जशपुर राजपरिवार के कुलदीपक प्रबल प्रताप सिंह जूदेव व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश नंदे, श्री नड्डा के प्रवास को सफल बनाने में जुट गए हैं। आपको बता दें कि दोनों परिवर्तन यात्राओं का २८ सितंबर को बिलासपुर में समापन होगा होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।