Search
Close this search box.

बीती रात केलो नदी में गिरी कार का बुधवार की सुबह किया गया रेस्क्यु

रायगढ़| कल रात केलो नदी में एक सफेद रंग की कार नदी में बहते हुए दिखी गई जिसके बाद स्थानीय लोगो और पुलिस बल की द्वारा मैके पर पहुंच कर रेस्क्यु शुरू किया नदी मे तैर रही कार से एक महिला ने कूद कर अपनी जान बचा ली तो वही गाड़ी का चालक गाड़ी में हि फसा रह गया,रात होने की वजह से रेस्क्यु नहीं किया जा सका,

 

आज सुबह से ही पुलिस प्रशासन और नगर सेना की टीम के द्वारा कार को ढूंढ निकाला गया जिसमें से कार चालक का शव भी निकाला गया जिसकी पहचान नटवरलाल अग्रवाल कलर प्लस के मालिक के रूप में हुआ है आगे की विवेचना पुलिस के जारी है विदित हो कि कल शाम को कार चालक ने किलो नदी के चक्र पद पर काफी बहन होने के बावजूद और पुलिस के दोनों तरफ बैरिकेटिंग करने के बावजूद एक कर चालक ने चक्रपथ से जाने की कोशिश की जिसमें एक महिला भी मौजूद थी तेज बहाव होने के कारण कार नदी में बहने लगी और डूब गईं शाम को तेज बहाव और अंधेरा होने की वजह से आज सुबह पुलिस ने फिर से सर्चिंग चालू की जोकि कर को ढूंढ निकाला|

 

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें