रायगढ। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं बस कुछ दिनों बाद ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लोग अपने मता अधिकार का प्रयोग करके अपने लोकप्रिय नेता को विधायक की कुर्सी पर बैठाएंगे, इसी बीच सभी पार्टियों (Raigarh Aam Aadmi Party) ने अपनी पूरी शक्ति विधानसभा चुनाव में झोंक दी है, रायगढ़ जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट रायगढ़ विधानसभा है, मुख्यालय में होने की वजह से इस सीट को सभी पार्टी अपने खेमे में लेने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा से ओपी चौधरी तो वहीं कांग्रेस से वर्तमान विधायक प्रकाश नायक अपने जनसंपर्क के माध्यम से जनता से जुड़ते हुए प्रचार प्रसार में लगें हुए है तो वही आम आदमी पार्टी में प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद एक बगावत की चिंगारी उठाते नजर आ रही है, दरअसल आम आदमी पार्टी रायगढ़ में नहीं है काफी लंबे समय से पार्टी चुनाव की तैयारी के लिए कार्य कर रही थी.
पार्टी में कई बड़े नेता मौजूद है मगर आल्हा कमान के कुछ दिन पहले ही चुनावी प्रत्याशी की घोषणा पर रायगढ़ से गोपाल बपोडिया को विधायक प्रत्याशी बनाया गया था जिसकी घोषणा के बाद पार्टी के कई बड़े नेताओं का यह मानना है,कि बहुत जरूरत है. आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी के चुनाव में उनसे भी अच्छी दावेदारी कई नेता कर सकते हैं, इसी बीच आम आदमी पार्टी के ओबीसी विंग के प्रदेश सचिव सचिन राजीव गुप्ता ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का विचार बना लिया है।
रायगढ़ विधानसभा में राजीव गुप्ता की पकड़
राजीव गुप्ता यूं तो बिना प्रचार में समाज सेवा का कार्य ही सदैव से करते आ रहे हैं, मगर कुछ समय पहले आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में अपना काफी योगदान देना शुरू कर दिया है, पार्टी के सभी कार्यक्रमों में राजीव गुप्ता की एक आवाज पर उनके समर्थक उनके साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहते हैं, सदैव पार्टी के हित के लिए कार्य कर रहे हैं राजीव गुप्ता विधायक प्रत्याशी के चुनाव से नाखुश नजर आ रहे हैं.
अटकलें यहां तक लगाई जा रहे हैं, कि राजीव गुप्ता विधानसभा चुनाव का पर्चा लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं, आम आदमी पार्टी में कट जोड़ काफी देखे जा रहे हैं, आप पार्टी में किसान नेता लालू सिंह, भारत दुबे सहित कई विधायक की टिकट की दावेदारी कर रहे थे, मगर पार्टी ने गोपाल बापुडिया को टिकट देकर एक बहुत बड़ा दाव खेला है.
क्या यह दाव पार्टी को महंगा पड़ेगा या फिर सुलग रही चिंगारी एक बड़े आग का रूप ले लेगी। इसी बीच राजीव गुप्ता अपने वार्ड में समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं उनकी बगावत पार्टी (Raigarh Aam Aadmi Party) को काफी नुकसान पहुंचा सकती है जिससे विधानसभा चुनाव में समीकरण बिगाड़ने नजर आ सकता है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।