Search
Close this search box.

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब ‘भारत न्याय यात्रा’ पर निकलेंगे राहुल गांधी, जाने खबर!

after-bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-will-now-go-on-bharat-nyay-yatra

भारत न्याय यात्रा। भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल गांधी ‘भारत न्याय यात्रा’ पर निकलने वाले हैं. यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. भारत जोड़ो यात्रा जहां दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर थी, वहीं भारत न्याय यात्रा पूर्वी भारत से पश्चिम भारत तक होगी.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 21 दिसंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सर्वसम्मति से राय दी कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम तक यात्रा शुरू करनी चाहिए. राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी की इच्छाओं को पूरा करने के लिए सहमत हुए. एआईसीसी ने 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से मुंबई तक ‘भारत न्याय यात्रा’ आयोजित करने का फैसला किया है.

वेणुगोपाल ने बताया कि इस भारत न्याय यात्रा में राहुल गांधी युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले लोगों के साथ बातचीत करेंगे. यह यात्रा 6,200 किमी की दूरी तय करेगी और 14 राज्यों – मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड से होकर ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरेगी.

यह भारत न्याय यात्रा पूरी तरह से पैदल नहीं होगी बल्कि हाइब्रिड मोड में होगी. इस यात्रा पर निकले राहुल गांधी आम लोगों से मुलाकात करेंगे और सामाजिक संगठनों के लोगों से भी बातचीत करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस इस यात्रा को अपनी ताकत बढ़ाने के अवसर के तौर पर देख रही है.

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें 07762 796180 देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें