Search
Close this search box.

आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ( बिल्लू ) ने की पार्टी से बगावत, निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया फ़ैसला | Brijmohan Agarwal AAP

aap-party-me-bgawat

रायगढ़। शहर के सियासी रंगमंच में आया एक नया मोड़, आम आदमी पार्टी की बढ़ सकती है मुश्किलें ।दरअसल आम आदमी पार्टी के कद्दार नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal AAP) जिन्हें उनके समर्थक बिल्लू भैया के नाम से जानते हैं, वह आम आदमी पार्टी से जुड़कर पार्टी को छत्तीसगढ़ में मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्यरत रहे परंतु विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी द्वारा रायगढ़ विधानसभा के लिए प्रत्याशी चयन से ना खुश होकर उन्होंने अपनी अलग राह बना ली है.

आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल अपने जीवन काल में राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में सदैव संलिपित रह चुके हैं,उन्होंने अपने जीवन काल के किशोर आयु में कॉलेज प्रेसिडेंट के रूप में युवा शक्ति को आगे बढ़ाने की राह दिखाई है, जिस वजह से उनके युवा अवस्था के वक्त से युवा साथी उनके साथ जुड़ चुके थे.

उसी कड़ी में आज भी उनके वही साथ ही उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं,साथ ही उनके नेक विचारधारा से आज के युवा भी उनके साथ जुड़ रहे हैं,ऐसे में पार्टी द्वारा प्रत्याशी चयन में बिना राय शुमारी के प्रत्याशी का चयन करने से ना खुश बृजमोहन अग्रवाल निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है।

बृजमोहन (Brijmohan Agarwal AAP) के निर्दलीय चुनाव लड़ने से पार्टी को कितना होगा नुकसान

बृजमोहन अग्रवाल जी निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए रायगढ़ के चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal AAP) की लोकप्रियता उनके कॉलेज के वक्त से शहर के जनता के बीच बनी हुई है, अग्रवाल जी कई सारे आंदोलन में शामिल होकर युवाओं की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचने में अपना योगदान दिया है.

साथ ही ग्रामीण हो या शहरी विभिन्न मुद्दों को लेकर वे सदैव प्रशासन के सामने खड़े रहे हैं,ऐसे में राजनीति में उनकी संलिप्तता एक अलग ही स्थान पर मौजूद थी, यूं तो मीडिया और प्रचार से दूर रहते हुए शांतिपूर्वक तरीके से समाज सेवा के कार्य करते हैं,पर अब वह अपना एक नया मार्ग बनाते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

निर्दलीय चुनाव लड़ने से पार्टी को काफी नुकसान हो सकता है, यहां तक कि उनके जीत के भी काफी संभावनाएं उनके प्रत्याशियों के उत्साह को देखकर लग रही है,ऐसे में आम आदमी पार्टी का यह फैसला उन पर ही भारी पड़ सकता है। उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने से पक्ष,विपक्ष में भी हलचल मच चुकी है ।जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस समीकरण को बिगड़ना की तैयारी में लगे हुए हैं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें