Search
Close this search box.

सात सुरों के भजनों से सजा श्याम दरबार, 3 टन से भी अधिक चूरमा एवं पंचमेवा का लगेगा प्रसाद श्याम महोत्सव मे

khatu-baba-janmutsavo

रायगढ़। अंचल की ख्यातिलब्ध सामाजिक धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्याम मंडल द्वारा चार दिवसीय 45वें विराट श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन के क्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रवेश शर्मा बीकानेर, अनमोल शुभम मुंबई, सुरभि चतुर्वेदी कोटा राजस्थान ने श्याम प्रभु के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी, जिसका देर रात तक श्याम भक्त आनंद उठाते रहे। आधी रात को श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

श्री श्याम मंडल के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक सुदी एकादशी के पावन पर्व पर गुरुवार को श्री श्याम जन्मोत्सव व रात्रि जागरण कार्यक्रम हुआ। इसमें आमंत्रित भजन गायकों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, उसके बाद एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। एक तेरा भरोसा है , एक तेरा सहारा है एवं जैसा भी हॅू सांवरिया मुझको अपनी शरण में ले लेना ” तेरा साथ निभायेगा” कन्हैया मेरा है विश्वास जरूरी है जैसे भजनों की भावपूर्ण व सुमधुर प्रस्तुति से उपस्थित श्याम भक्त भाव-विभोर हो गए।

भजन गायकों ने पूरी रात अनेक भजनों व धमाल गीतों की श्रंृखलाबद्ध प्रस्तुति दी। पूरी रात श्याम भक्त बाबा श्याम के भजनों में झूमते रहे। इस दौरान श्याम बगीची श्री श्याम बाबा के जयकारे से गूंजता रहा। रात्रि 12 बजे श्री श्याम प्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। ब्रह्म मुहूर्त की बेला में श्याम प्रभु की महाआरती की गई। इसके बाद छप्पन भोग लगाया गया। उपस्थित श्याम भक्तों को मक्खन, मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया।

आज लगेगा खीर, चूरमा, पंचमेवा का भोग प्रसाद

श्री अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक शुदी बारस शुक्रवार को प्रात: 10 बजे श्री श्याम प्रभु की महाआरती के पश्चात खीर, चुरमा, पंचमेवा, बंूदी का भोग प्रसाद चढ़ाया जाएगा। शहर व बाहर से आए भक्तों की ओर से 3 टन से अधिक चूरमा का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। ज्ञात हो कि इन चार दिनों में श्री श्याम मंदिर अगाध श्रद्धा का केंद्र बिंदु बन जाता है। जहां असंख्य भक्त शीश के दानी श्री श्याम प्रभु से अरदास लगाते हैं एवं उनके अलौकिक दर्शन कर अपने जीवन को धन्य करते हैं।

 

भजन संध्या का आयोजन

कार्तिक सुदी द्वादशी पर श्री श्याम महोत्सव के चौथे व समापन दिन शुक्रवार को शाम 6 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आमंत्रित भजन कलाकारों में देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक संजय पारिख जयपुर राजस्थान, अरविंद सहल कोलकाता पश्चिम बंगाल, अनुभव अग्रवाल टाटानगर, निशा सोनी कोलकाता द्वारा धमाकेदार भजनों की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। श्री श्याम मंडल रायगढ़ ने सभी शहर व बाहर के भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भजनों का आनंद लेने एवं पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। श्याम महोत्सव

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें