Search
Close this search box.

कैटरीना कैफ ने किया खुलासा कहा! वह सलमान नहीं  विकी के साथ एक मूवी

catraina-kaif-salmanl-khan-vikky-kaushal

दर्शकों को कैटरीना कैफ और विकी कौशल की अदाकारी बहुत ही पसंद आती है । दर्शक उन्हें साथ में बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं । इसी बीच कैटरीना कैफ ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है।

कैटरीना कैफ कहा वह करना चाहती है । विकी कौशल के साथ वो  कोई  मूवी करे ।  इन दिनों कैटरीना कैफ ” टाइगर 3 ” की सफलता के बाद मार्केट में काफी चर्चे बटोर रही  है । इसी बीच एक न्यूज एजेंसी में इंटरव्यू देते हुए कैटरीना कैफ ने बताया कि, वे उनके पति विकी के साथ एक फिल्म करना चाहती है । कैटरीना कैफ यह मानती है कि विकी कौशल काफी अच्छे अभिनेता है।

अच्छे अभिनेता है,विकी कौशल –  कैटरीना कैफ

फिल्म इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ को काफी समय हो चुका है । साथ ही विकी कौशल भी अपने अदाकारी  के जलवे से दर्शनों के बीच बीखेरते हुए काफी फेमस हो चुके हैं। इन दोनों की शादी के बाद चर्चा यह बनी हुई है , कि कब यह दोनों बड़े पर्दे पर साथ आएंगे । इसी बीच कैटरीना कैफ ने यह कहते हुए कहा है कि विकी कौशल एक बहुत अच्छे अभिनेता है, उनके साथ भी जल्द हीउमके साथ मूवी करने के लिए बेताब है ।

आखिर किस तरह की मूवी विक्की के साथ करना चाहती है कैफ

एक नया चैनल में इंटरव्यू के दौरान कटरीना ने बताया कि वह विक्की के साथ एक मूवी करना चाहती हैं। ”टाइगर 3” की  सफलता के साथ उन्हें एक्शंस मूवी काफी शूट करती है । इसलिए कैटरीना कैफ विकी के साथ कोई एक्शन मूवी करना चाहती है । उन्होंने ही इशारों इशारों में यह भी कहा कि वह इस मूवी में विकी को देखना चाहती थी।  पर  सलमान के साथ उनकी बॉन्डिंग भी दर्शकों को बहुत पसंद आती है । इसलिए अगली बार कोई इस तरह की मूवी में वह जरूर विकी के साथ काम करना चाहेंगे।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार

छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल

PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत

घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड


रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज  के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।

हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।

यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें...

अपना शहर चुनें