रायगढ़ | विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के मतदान दिवस पर तीन पीढिय़ों ने दी वोट दिया। जनपद पंचायत खरसिया के ग्राम रजघटा की श्रीमती केरा बाई उम्र 91 साल, उनकी बहू 66 वर्ष की लीलाबाई पटेल तथा लीला बाई की बहू प्रेमा पटेल ने मतदान केंद्र पहुंच कर मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने कलेक्टर गोयल एवं एसएसपी सदानंद कुमार ने किया मतदान केद्रों का निरीक्षण
विधान सभा आम निर्वाचन-2023 के दूसरे चरण में जिले के चार विधान सभाओं में संपन्न हो रहे मतदान प्रक्रिया के 3 बजे अनुमानित वोटर टर्न आउट के पश्चात कलेक्टर श्री गोयल एवं एसएसपी ने शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए वोटिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने शास.ललित प्राथमिक शाला, शासकीय उच्च.माध्य.विद्यालय जूटमिल रायगढ़, एवं शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर स्कूल में बने मतदान केंद्रों का भ्रमण किया और मतदान प्रक्रिया में आवश्यक तेजी लाने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने पुलिस फोर्स को वोटिंग के पश्चात कैम्पस में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के साथ ही 5 बजे के पश्चात गेट को बंद कर मतदान की प्रक्रिया को जारी रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मल्टी पोलिंग बूथ वाले स्थानों में जहां मतदान पूर्ण हो चुकी हैं, उन स्थानों के सुरक्षा बलों को अन्य पोलिंग बूथ में शिफ्ट कर मतदान कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। जिससे मतदाताओं को मतदान में आसानी हो।
मतदान केन्द्रों में वोटर्स को हो रहा हैप्पी वोटिंग का अनुभव, की गई है व्यापक तैयारियां
मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही मतदान केन्द्र को आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रयास किया है। जिससे वहां वोट डालने आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही वे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित हो।
इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 131 छुहीपाली में व्यापक तैयारियां की गई है। यहां मतदाताओं के लिए बैठक एवं पेयजल की व्यवस्था की गयी है। पूरे केन्द्र को आकर्षक रूप में सजाया गया है। जिससे मतदाताओं को हैप्पी वोटिंग का अनुभव हो सके। तीन पीढिय़ों ने दी वोट
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।