रायगढ़ । कल दिनांक 07/11/2023 को थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थे । इस दौरान ग्राम तालगांव चौक के पास एक छोटा हाथी वाहन सीजी 04 पीसी – 5347 में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाकर प्रचार कर रहे वाहन को रोक कर चेक किया गया । (chunav prachar kar rahe vahan ki japti)
वाहन में बज रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र से आने-जाने वाले राहगीर परेशान हो रहे थे । चालक आत्माराम धृत लहरे से थाना प्रभारी द्वारा वाहन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिये प्रचार करने की अनुमति के कागजात की मांग किया गया । मौके पर वाहन चालक ने किसी प्रकार के कागजात नहीं बताया । (chunav prachar kar rahe vahan ki japti)
थाना प्रभारी द्वारा गवाहों के समक्ष वाहन एवं वाहन में रखे 2 नग साउंड बॉक्स, फ्लेक्सी की जप्ती कर अनावेदक आत्माराम धृत लहरे पिता महेश राम उम्र 24 साल निवासी गोडारी थाना व जिला महासमुंद पर कोलाहल अधिनियम नियंत्रण 1985 की धारा 10, 11, 15 के तहत कार्रवाई किया गया है ।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चुनावों से पहले कई जिले के कलेक्टर,एस पी और उच्च अधिकारी का बदला पदभार
छत्तीसगढ़ के पाटन मे cm भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है उन्ही के भतीजे विजय बघेल
PM मोदी ने नवरात्रि पर देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, जानिए ‘नमो भारत’ की खासियत
घर पर अवैध बिक्री के लिए शराब रखे होने की सूचना पर कोतवाली पुलिस की रेड
रायगढ़ और छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपने आस पास कि खबरों के लिए संपर्क करें गौरव कुमार (07762 796180) देश दुनिया कि खबरों के लिए बने रहे इंडिया कि आवाज के साथ,जो आपको जोड़े खबरों से सबसे पहले और सबसे तेज।
हमरे यूट्यूब चैनल इंडिया की आवाज रायगढ़ को लाइक और सब्सक्राइब करे फेसबुक पेज को फॉलो करें अपडेट पाए सबसे पहले।
यूट्यूब और वेब पोर्टल मे विज्ञापन के लिए संपर्क करे निर्मल राठौर (07762 796180) आप का बहुत बहुत धन्यवाद।